पटियाला। मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्सुअल हरासमेंट केस दर्ज करवाने की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने वाले इस 45 साल के तलाकशुदा व्यक्ति का शव 18 अक्टूबर को बरामद करने के बाद 19 अक्टूबर को पोस्टमार्टम करवाया गया। मरने वाले की पहचान इंदरदीप सिंह निवासी मॉडल टाउन पटियाला के रूप में हुई है।
सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मृतक की बहन सुपरीत कौर के बयानों व सुसाइड नोट के आधार पर विशाल कुमार निवासी जीके एस्टेट मुंडिया कलां लुधियाना, राजीव सच्चर, अंकित सच्चर निवासी जीके एस्टेट चंडीगढ़ रोड लुधियाना, जनमेजे सिंह व उसकी पत्नी निवासी सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ रोड लुधियाना, नरिंदर कौर, करनबीर सिंह निवासी मान हाउस बस्ती बाबा खेल कपूरथला रोड जालंधर पर मामला दर्ज कर लिया है।
कंपनी को ईमेल किया था सुसाइड नोट
सुपरीत कौर ने बताया कि उसका भाई इंदरदीप सिंह 18 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह चार बजे घर लौटा और आठ बजे बहन को फोन करके कहा कि वह किसी काम से लुधियाना जा रहा है। सुबह दस बजे के करीब भाई के कंपनी से फोन आया कि उन्हें इंदरदीप ने एक सुसाइड नोट ईमेल किया हुआ है। वह तुरंत घर पहुंची तो चेक करने पर घर से एक लिफाफा मिला, जिसके अंदर वही सुसाइड नोट की कॉपी पड़ी थी।
सेक्सुअल हरासमेंट के झूठे केस में मृतक को फंसा रहे थे
सुसाइड नोट में लिखा था कि इंदरदीप सिंह ने विशाल कुमार व अन्य लोगों को पचास लाख रुपए दिए थे क्योंकि यह लोग उसे सेक्सुअल हरासमेंट के झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। अब यह सभी आरोपित उससे पचास लाख और देने के लिए दबाव बनाते हुए जालंधर स्थित प्रापर्टी को उनके नाम पर करवाने के लिए धमका रहे हैं। इस वजह से वह परेशान होकर खुदकुशी कर रहा है।
पसियाणा नहर से मिला शव
मामले के जांच अधिकारी एएसआई भारत भूषण ने बताया कि पसियाणा नहर से इंदरदीप सिंह का शव बरामद किया गया था। इंदरदीप सिंह का करीब आठ साल पहले तलाक हो चुका है। उसके शव का पोस्टमार्टम 19 अक्टूबर को करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है, जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।