हत्या की प्रथम सूचना दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग पीड़िता बैठी अशोक लाट में धरने पर।
बता दे की कदोहर,थाना-कमासिन, परगना-बबेरू,की रहने वाली रानी देवी पत्नी स्व. सुरेश ने जिलाधिकारी,बांदा से लिखित संज्ञान देकर, हत्यारों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु जनपद मुख्यालय स्थित, अशोक लाट में धरने पर बैठ गई।
पीड़िता रानी देवी ने बताया कि मेरे पति सुरेश
पुत्र जंगलिया दिनांक- 31.12.2024 को शाम करीब 06:00 बजे कदोहर से बेर्राव छोड़ने गया
था। तभी गाँव के दो व्यक्ति प्रदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह कुम्हेडासानी, राजनारायण नाई पुत्र रामेश्वर नाई कुम्हेड़ासानी थाना-कमासिन ये दोनों लोग बेर्राव में सुरेश को मिले और मृतक के साले दिनेश से कहा कि हम इसको सुरक्षित कदोहर छोड़ देंगे। दो घण्टे बाद जब मृतक सुरेश के साले ने गॉव में पूंछा कि सुरेश आया कि नही जब उनके घर वालों ने बताया कि सुरेश नहीं आया है, तो मृतक का साला पता लगाने के लिए बेर्राव की तरफ 100 मीटर दूरी दीनानाथ पाण्डेय डिग्री कॉलेज के पास चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। तभी मृतक के
साले को देखकर प्रदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह, राजनारायण नाई पुत्र रामेश्वर नाई मोटरसाइकिल नं• UP 90 L 7976 में बैठकर भाग गये। तभी मृतक के साले दिनेश ने देखा तो उसके ऊपर डण्डे और धारदार हथियार से प्रहार किया गया है। यहां तक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात हुआ है,
उपरोक्त व्यक्ति की कथित समय व दिवस में हत्या की गई है। इसका समर्थन आघात आख्या में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है। यदि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उपरोक्त दबंगों द्वारा पीड़िता व परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। यदि मेरे व परिवार के ऊपर कोई घटना
घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उक्त दबंगों की होगी, क्योंकि उक्त दबंगों की स्थानीय पुलिस से सॉठ-गाँठ होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। उक्त कांड में शामिल दबंग प्रदीप व राजनारायण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा की जावे।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa0120225938518708306330.jpg)