हमीरपुर ब्यूरो:– सुमेरपुर विकास खण्ड क्षेत्र में ललपुरा गांव से कुमहउपुर गांव को जाने वाली 800 मीटर सड़क कार्य दाई संस्था ने अधूरी बनाकर छोड़ दी है जिससे लोगों को बेहद मुश्क़िलोंका सामना करना पडता है।आए दिन बाइक सवार व स्कूली छात्र गिर कर घायल हो रहे हैं ।लोगों ने लोक निर्माण विभाग से पूरी सड़क बनाए जाने की मांग की है। बताते चलें कि ललपुरा से कुमहउपुर क़रीब तीन किलोमीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी जिससे लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था ,सड़क पास भी हुई और कुछ बनी भी ,लेकिन कार्य दाई संस्था लो नि वि के ठेकेदार ने सड़क अधूरी बनाकर छोड़ दी।ग्रामीण बउआ, कुलदीप सिंह( पूर्व प्रधान), सुघर सिंह ,विनीत शुक्ला,लाल सिंह यादव, रमेश वर्मा आदि लोगों ने बताया ललपुरा से कुमहउपुर सड़क बना कर छोड़ दी लेकिन कुम्हऊपुर से 800 मीटर सड़क भटपुरवा मजरा तक अधूरी छोड़ दी है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान प्रीतमलाल वर्मा ने बताया छः माह पहले ठेकेदार ने बताया कि सड़क पूरी बनवाने के लिए ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया है ,सड़क बनाए जाने की मांग की है।