पत्नी से नाराजगी में उठाया कदम
ब्यूरो बांदा
नरैनी:- कस्बे में युवक ने कल रात्रि में अपने पक्के घर के कमरे में लगे पंखे की हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर सुबह जानकारी होने पर पत्नी ने पड़ोसियों सहित घर पर उपस्थित अपनी सास को जानकारी दी। मृतक के पड़ोसी चाचा ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है। घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम ने भी किया एवं जांच व साक्ष्य के लिए नमूने लिए।
कस्बे के देविन नगर निवासी रामशरण कुशवाहा का 26 वर्षीय पुत्र महेश कुशवाहा शुक्रवार की रात खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए करीब 9:30 बजे रात्रि को चला गया। मां पानबाई वहीं कुछ दूर बने बरामदे में सो रही थी। पत्नी शिमला ने घर का कामकाज करने के बाद देर रात करीब 10:30 बजे सोने के लिए गई तो पति का दरवाजा अंदर से बंद था। तो वह उसी कमरे के सामने बने कमरे में सो गई। सुबह जग कर उसने झाड़ू लगाने के बाद दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। तो उसने घर पर मौजूद सास पानबाई एवं पड़ोसी चाचा चंद्रपाल को जानकारी दी। तब जंगले के सहारे दरवाजा की कुंडी खोली गई। तो साड़ी के फंदे से महेश का शव लटकता मिला। चंद्रपाल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा। वही फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने लिए। मृतक की शादी छः मार्च 2024 को अतर्रा क्षेत्र के बल्लान गांव में हुई थी। अभी कोई संतान नहीं है। मृतक मजदूरी करता था घटना के दिन भी वह मजदूरी करके आया था। घर पर केवल मृतक की पत्नी व मां उपस्थित थी। पिता रामशरण और छोटा भाई राकेश सूरत में मजदूरी करने के लिए पांच माह में पहले चले गए थे। पड़ोसियों के मुताबिक पत्नी से किसी बात को लेकर नाराजगी के कारण यह कदम उठाया गया है।
उधर कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा कर पाए।