शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते कई नए रिकॉर्ड्स कायम किए। हालांकि, लगातार 8 दिन की तेजी के बाद आखिरी कारोबारी दिन बाजार गिरावट में बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में अब अगले हफ्ते भी तेजी देखने को मिल सकती है।
पिछले हफ्ते कैसा रहा था शेयर बाजार?
पिछले
हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स पिछले पांच
कारोबारी दिन में 482.24 अंक यानी 0.77% चढ़ा। निफ्टी में 176.50 अंक यानी
0.95% की तेजी रही थी।
वहीं बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (2 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 116 अंक गिरकर 18,696 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद यह गिरावट आई थी।
बाजार ने 1 दिसंबर को बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे
पहले बाजार ने 1 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार के दौरान
सेंसेक्स 63,583.07 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। इसके बाद यह 184 अंक
की तेजी के साथ 63,284 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही सेंसेक्स ने
अपना नया क्लोजिंग हाई भी बनाया था।
निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया था
वहीं निफ्टी ने
भी नया ऑल टाइम हाई और क्लोजिंग हाई बनाया था। कारोबार के दौरान निफ्टी
18,887.60 के स्तर पर पहुंचा था। फिर यह 54 अंक की तेजी के साथ 18,812 के
स्तर पर बंद हुआ था।