मुंबई में ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारियों ने ज्वेलरी कॉन्क्लेव” में गोल्ड और डायमंड इंडस्ट्री की ग्रोथ पर विचार मंथन किया। इस कॉन्क्लेव में व्यापारियों के बीच बिजनेस को लेकर पॉजिटिव एनर्जी देखी गई।
ज्वेलरी बिजनेस में 3-4 गुना ग्रोथ
ज्वेलरी
कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के CMD राजेश
मेहता ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था फाइव
ट्रिलियन डॉलर होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है, तो ज्वेलरी बिजनेस में
3-4 गुना ग्रोथ होने ही वाली है।
दुनिया की उथल-पुथल का भारत की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं
कोटक
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि दुनिया
में आंधी-तूफान जोरों पर है, लेकिन आज तक भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई खास
असर नहीं पड़ा है और भविष्य में भी प्रतिकूल असर होने की संभावना नहीं है।
HDFC म्यूचुअल फंड के पूर्व CEO प्रशांत जैन ने कहा कि साधारण समय में निवेश करने पर साधारण रिटर्न मिलता है और असाधारण समय में निवेश करने पर अधिक रिटर्न प्राप्त होता
एक प्रत्यक्ष जॉब से 4 अन्य को अप्रत्यक्ष जॉब
जेम
एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
सब्यसाची राय और GJEPC के उपाध्यक्ष किरीट भंसाली ने बताया कि हमारी
इंडस्ट्री में जब हम एक जॉब किसी को प्रत्यक्ष रूप से देते हैं, तो चार
अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से जॉब मिलता है। भारत में अभी हमारे 10 लाख
यूनिट्स हैं, जिनसे करीब 43 लाख लोग जुड़े हुए हैं। भारत के कुल लेबर फोर्स
में हमारे सेक्टर का योगदान 2.5 से 2.8 प्रतिशत का है।
ट्रांसपेरेंसी के लिए सरकार कर सकती है नई घोषणा
इंडियन
बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने
संभावना जताई कि गोल्ड इंडस्ट्री में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार बजट में
कोई नई घोषणा कर सकती है। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के
पूर्व उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने कहा कि सरकार के 45.7 बिलियन डॉलर के
एक्सपोर्ट के टारेगट को हासिल करने के लिए टियर-2 और टियर-3 के शहरों के
ज्वेलर्स का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
नेचुरल डायमंड बिजनेस में भारत में सबसे ज्यादा ग्रोथ
हरि
कृष्णा एक्सपोर्ट के MD घनश्याम ढोलकिया ने बताया कि नेचुरल डायमंड के
बिजनेस में वर्ल्डवाइड ग्रोथ हो रही है और इसमें भारत में सबसे अधिक ग्रोथ
हो रही है। बहुत सारे कंज्यूमर गोल्ड से डायमंड की ओर ट्रांसफर हो रहे हैं।
लैब डायमंड की डिमांड आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना जताते हुए दीपू
मेहता ने बताया कि व्यापारियों को कस्टमर की मांग पर विशेष ध्यान देना
चाहिए।
पोपले ग्रुप के MD राजीव पोपले ने कहा कि ब्रांडिंग के लिए सबसे जरूरी है कि जो प्रॉमिस कस्टमर से किया गया है उसके बारे में शॉप के मालिक और स्टॉफ सभी की बातें एक समान होनी चाहिए।
इंदौर बेस आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद ने इस ज्वेलरी कॉन्क्लेव में अपनी सक्सेस स्टोरी सुनाते हुए सलाह दी कि व्यापारियों को अपना पूरा कारोबार पारदर्शक तरीके से व एक नंबर में करना चाहिए।
करोड़ों के बिजनेस आइडिया का आदान-प्रदान
प्रमोटर डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल ने-ज्वेलरी
कॉन्क्लेव’ के स्वागत भाषण के दौरान मशहूर उद्योगपित राजेश मेहता की कंपनी
के ढाई लाख करोड़ के टर्न ओवर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में
तीस प्रतिशत गोल्ड का व्यापार इस कंपनी के माध्यम से होता है।
यदि इस कॉन्क्लेव से लोग मेहता की कंपनी से कुछ सीख पाएं तो कम से कम तीस नहीं तो तीन प्रतिशत का कारोबार जरूर कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छोटे शहरों के व्यापारी मेहनत, कॉन्फिडेंस और काम करने में किसी से एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हैं।