हमीरपुर ब्यूरो :–
घर जा रहे युवक को पुरानी रंजिश के चलते बुरी तरह से पीट दिया जबकि पीड़ित ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच की बात कही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मांचा निवासी किनायत अली पुत्र अनजान अली ने क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढे दस बजे जब वह घर जा रहा है तभी मांचा में मजार के निकट गांव के ही अजीम पुत्र इनायत अली उर्फ बच्चू,कुददूस अली पुत्र बदर अली,मजहर अली पुत्र कुददूस अली अपने हाथों में नाजायज तमंचा और लाईसेंसी बंदूक लेकर आ गए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे,इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की थी लेकिन पीड़ित किमी तरह से बच गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।जबकि उक्त लोगों की मारपीट से पीड़ित को गंभीर चोंटे आईं हैं।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है जबकि फायरिंग की बात बेबुनियाद है।