नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 01 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही। लेकिन टीम की जबरदस्त गेंदबाजी ने कई हद तक खेल में वापसी करवाई है। इसी बीच अब भारत के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने एक खास रिकॉर्ड मैच के दौरान बनाया। दरअसल, अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अश्विन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 686 विकेट थीं, लेकिन अब वह तीन विकेट लेने के बाद 689 विकेट पर आ गए हैं। इसके साथ ही वह अब कपिल देव से आगे निकल गए हैं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में अनिल कुंबले (1001) और हरभजन सिंह (711) ही अश्विन से आगे हैं। वहीं इस लिस्ट में शीर्ष पर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ बरकरार हैं।इसके अलावा बात करें भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट की तो, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 198 रन बोर्ड पर लगाए। बहरहाल, मैच की दूसरी पारी भी अब शुरू हो गई है।