टोरंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी की मांग
नगर निगम सदन के अधिवेशन में आज आठवीं बैठक के शेष प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने की। चर्चा के दौरान पार्षदों ने दीपावली के त्योहार पास होने के बावजूद वार्डों में पर्याप्त लाइटें न लगाये जाने, सीवर व सफाई व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। निगम अधिकारियों द्वारा सभी वार्डों में 28 अक्तूबर तक प्रदान की गयी सभी अतिरिक्त लाइटें लगाने और खराब लाइटों के ठीक कराये जाने के आश्वासन के उपरांत हंगामा कर रहे पार्षद शांत हुए। पार्षदों ने शहर की सीवर व्यवस्था पर आक्रेाश जताते हुए कहा कि सीवर लाइनों के चोक होने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
सीवर लाइनों का काम देखने वाली कंपनी अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। इस पर महापौर ने जहां-जहां सीवर लाइनें डाली गयीं है और बवाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिये। जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्रों के लंबित होने के कारण जन सामान्य को आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने एसडीएम सदर को सदन में बुलाने के लिए जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखा था, ऐसे में एसडीएम सदर ने सदन में प्रस्तुत होकर इस मुद्दे पर चर्चा की। महापौर ने कहा कि महा रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु के शासनादेशानुसार उप जिलाधिकारी स्तर से 21 दिन के अंदर निस्तारण की कार्यवाही होने का प्राविधान है। इसे तय समय में निस्तारित कर दिया जाए, जिससे कि जन सामान्य को दिक्कत का सामना न करने पड़े। सदन में कुल 103 प्रस्ताव पास हुए। इसमें 37 पूरक प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई।
पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि सभी वार्डों में तीन हजार लाइटें लगाई जानी थी इनमें से अभी तक 2200 लाइटें लगाई जा चुकी हैं। लाइट लगाने के लिए पोल भी आ चुके हैं। अब सामान की कोई कमी नहीं है और इसी माह 28 तारीख तक सभी सौ वार्डों में लाइट लगाये जाने का काम पूरा हो जाएगा। शरद चौहान, अमित सिंह और विक्रांत सिंह आदि पार्षदों का कहना था कि त्योहार पर भी वार्डों में अपेक्षित सफाई व्यवस्था की कमी है। विभागीय सामंजस्य में कमी की वजह से इस प्रकार की समस्या आ रही है। इस पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि त्योहारी सीजन में सफाईकर्मियों की टीम बनाकर सफाई व्यवस्था की जा रही है। त्योहारों पर निकलने वाले सीएंडडी वेस्ट को उठाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों और कर्मचारियों को लगाया गया है।
त्योहार से पूर्व नगर निगम एक हजार टन कूड़ा रोजाना उठता था जबकि अब रोजाना 14 हजार टन कूड़ा रोजाना उठाया जा रहा है। पार्षद मंजू प्रजापति ने बताया कि नगर निगम के लाइट पोलों पर एयरटेल और जियो कंपनियों के वाई फाई इंटरनेट केबिल व स्लैब बॉक्स बांध रखे हैं। इन्ही के द्वारा लाइटों की चोरी भी की जाती है और इससे लाइटें खराब भी होती है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी लाइट पोलों से केबिल उतारने के लिए अभियान चलाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पार्षद निरंजन सिंह कैम ने वार्ड 47 के विविध सेक्टरों में पार्कों पर गाय भैंस बांधने का मामला उठाते हुए पार्कों पर से अतिक्रमण हटाये जाने और पार्कों के विकसित करने की मांग की। उत्तर विधान सभा से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इस दौरान कहा कि शहर के तमाम पार्कों की बाउंड्रीवाल और गेट नहीं हैं। पार्क डलावघर में तब्दील होते जा रहे हैं। उन्होंने सभी पार्कों का जीर्णोद्धार कर उन पर गेट और बाउंड्रीवाल कराने के साथ ही वहां पर विकसित की जाने वाली हरियाली के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही गेट आदि लगाकर उन्हें स्थानीय लोगों की कमेटी बनाकर उन्हें पार्क को सौंप देने की बात कही। पार्षद प्रकाश केसरवानी ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम की सीमा में टोरंट पावर और एयरटेल आदि कंपनियों द्वारा रोड कटिंग के उपरांत रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्व न कराये जाने से लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि निा अनुमति रोड और गुणवत्तापूर्ण कार्य न कराये जाने पर ऐसी कंपनियों के खिलाफ अधिकारी एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि अगर उनके क्षेत्र में इस प्रकार का काम हुआ है तो वे सूची उपलब्ध कराएं