प्राचीन दानेश्वर धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया।
रायबरेली महराजगंज प्राचीन दानेश्वर धाम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को प्राचीन दानेश्वर धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया।लगभग 300 वर्ष पुराना यह मंदिर चंदापुर रियासत द्वारा बनवाया गया था। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन यहां दूध, बेल पत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित करने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसी आस्था के चलते सैकड़ों किलोमीटर दूर से श्रद्धालु नंगे पांव चलकर दर्शन करने आते हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उपनिरीक्षक प्रज्ञा मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय निवासी लल्लन वर्मा, मुकेश वैश्य, शुभम साहू, मुन्नू साहू, विमलेश वैश्य
ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शाम को दानेश्वर धाम से शिव बारात निकलेगी।
शिव बारात कोतवाली बछरावां मार्ग, रंधावा रोड, चंदापुर चौराहा और हैदरगढ़ मार्ग होते हुए पुनः दानेश्वर धाम पहुंचेगी। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।





