पुलिस ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया ।
सड़क किनारे लगी दुकानों एवं ठेला लगने से लगता है जाम।
रिपोर्ट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।
औरैया। जनपद की बिधूना थाना के अन्तर्गत बिधूना कस्बे में आज धनतेरस का त्योहार होने पर कस्बे में भीड़भाड़ काफी है क्योंकि लोग धनतेरस पर सामन की खरीदारी करने आये है और क़स्बे में स्थित दुर्गा देवी मंदिर से पेट्रोल पंप वाली सड़क पर कई बार जाम लगा।जिसे बिधूना पुलिस ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया ।इस जाम का मैन कारण है दुकानदारो के द्वारा सड़क तक दुकानों को लगाना तथा ठेला वाले भी सड़क के किनारे अपना ठेला लगाते हैं तथा एक पहिया ठेला का सड़क पर कर देते हैं तथा अगर सड़क के नीचे लगायें तो भी जाम न लगे कुछ वाहन वाले भी सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं । त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि बढे वाहनों ट्रक जो बिधूना की अछल्दा से आते हैं उन्हें रूरूगज से कुदरकोट होकर कर दे त्यौहारों तक । प्रशासन को त्यौहारों पर इन सब विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर अमल करना होगा तभी जाम से निजात मिल सकेगी हालांकि पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। यही हाल अछल्दा, रूरूगज दिबियापुर बेला ऐरवाकटरा औरैया सभी कस्बे में दुकान दार अपने अपने सामने सड़क तक दुकानों को लगायें है और बादबाकी और लोग जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। जबकि पूरे जनपद में पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।