मॉनसून 2023 के सामान्य रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को मॉनसून का पूर्वानुमान (IMD Monsoon 2023 Forecast) जारी किया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और IMD ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साउथवेस्ट मॉनसून (जून से सितंबर) के बीच देशभर में दीर्घकालिक औसत (LPA) के 96% बारिश होने के आसार हैं। इस बार का LPA 87 सेंटीमीटर है। सीजन के दूसरे हाफ में अल नीनो का असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने इस साल मॉनसून में बारिश ‘सामान्य से कम’ रहने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के मॉनसून पूर्वानुमान से जुड़ी हर जानकारी देखिए।
मॉनसून की बारिश पर IMD ने दी गुड न्यूज
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज में सेक्रेटरी एम. रविचंद्रन ने मॉनसून 2023 का पूर्वानुमान पेश किया। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में सामान्य वर्षा होने के आसार हैं। आईएमडी ने विभिन्न मॉडल्स के आधार पर मॉनसून के बारे में भविष्यवाणी की है। IMD के अनुसार, प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों के साथ-साथ नॉथ-वेस्ट इंडिया और नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश होगी। पश्चिम-मध्य भारत और नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई गई है।
सामान्य से बेहतर बारिश का 67% चांस: IMD
आईएमडी के डायरेक्टर डॉ मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि क्लाइमेटालॉजिकली देखें तो इस साल नॉर्मल से बेहतर बारिश की 67% संभावना है। उन्होंने बताया कि इस साल अल नीनो का प्रभाव देखने को मिलेगा। मानसून के सेकंड हाफ में इसका प्रभाव नजर आएगा। मोहपात्रा ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं की बारिश कम होगी। बीते कुछ सालों में अल नीनो के दौरान सामान्य और उससे ज्यादा बारिश भी देखने को मिली है।
Skymet ने अपने मौसम पूर्वानुमान में क्या कहा
स्काईमेट के मुताबिक, देश में इस साल मॉनसून के दौरान ‘सामान्य से कम’ बारिश की संभावना है। एजेंसी ने कहा कि ला नीना की कंडिशन खत्म होने और अल नीनो के चलते सूखे की संभावना 20% है। Skymet ने पूर्वानुमान में कहा कि जून से सितंबर की चार महीने के दरम्यान मॉनसून की बारिश 868.6 मिमी के दीर्घकालिक औसत (LPA) का लगभग 94% होगी। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में जुलाई-अगस्त के दौरान अपर्याप्त बारिश होने की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मॉनसून सीजन के दूसरे हिस्से में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी अपना मॉनसून पूर्वानुमान मंगलवार को जारी करने वाला है। हालांकि उसने अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और लू चलने की भविष्यवाणी की है।