जबलपुर। प्रदेश में बढ़ती बिजली की जरूरतों और उसके लिए आ रही चुनौती से निपटने के लिए बिजली कंपनी मंथन बैठक कर रही है। मंथन कार्यक्रम जबलपुर सहित इंदौर और भोपाल में आयोजित होंगे। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे के निर्देश पर मंथन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों की सर्किल अनुसार रिव्यू और नए टारगेट देने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। मंथन में प्रमुख सचिव ऊर्जा के अलावा तीनों वितरण कंपनियों के एमडी और वितरण कंपनियों के चेयरमैन तथा मध्य प्रदेश एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ वितरण कंपनियों के मुख्य अभियंता से लेकर कार्यपालन अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
26 से जबलपुर में आयोजन
मंथन कार्यक्रम की शुरुआत 24 अप्रैल को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कर रही है। इंदौर में यह आयोजन होगा। जबकि 26 अप्रेल को जबलपुर में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का तथा इसके बाद भोपाल में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मंथन आयोजित होगा।