शेयर बाजार (Stock Market) में साल 2022 में काफी उठा-पटक देखने को मिली है। बीते महीनों में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान काफी स्टॉक लाल निशान पर आ गए थे। इन शेयरों में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि साल 2022 में बहुत से स्टॉक ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल (Best Multibagger Stocks 2022) कर दिया है। इन स्टॉक्स में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स (Best Multibagger Stocks 2022) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2022 में निवेशकों को 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अभी भी इन स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है। निवेशकों को आने वाले समय में इन स्टॉक्स के और बढ़ने की उम्मीद है। शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में वित्तीय सलाहाकार से पूछे बिना निवेश करना आर्थिक रूप से नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में स्टॉक में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहाकार से राय जरूर ले लें। आइए आपको बताते हैं इन स्टॉक्स के बारे में।यह स्मॉल कैप (Small Cap) कंपनी कपड़ा क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,315 करोड़ रुपये है। साल 2022 में इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। केवल एक साल की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 14,021 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में इस स्टॉक का भाव 44 रुपये के करीब था। वहीं मई महीने में इस स्टॉक का भाव बढ़कर 16 सौ रुपये से ज्यादा का हो गया था। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। हालांकि पिछले एक महीने से स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार यानी 9 दिसंबर 2022 को स्टॉक 680.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान इसमें सुबह से ही अपर सर्किट देखने को मिला।
2 – कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्री लिमिटेड के स्टॉक ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस साल की बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 2905 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज की स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और अंकुर रिफाइंड कॉर्न ऑयल शामिल हैं। स्टॉक का मौजूदा बाजार मूल्य 549 रुपये है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 843 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 15 रुपये है। अभी कंपनी का बाजार पूंजीकरण 262.20 करोड़ रुपये है।