नई दिल्ली: अमेरिका शेयर बाजार पिछले सत्र में भारी उतारचढ़ाव के बीच फ्लैट बंद हुए। इस बीच अधिकांश एशियन मार्केट्स में आज गिरावट देखी जा रही है। घरेलू शेयर मार्केट्स भी गिरावट के साथ खुले और आईटी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बीएसई आईटी (BSE IT) में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि बीएसई मेटल्स (BSE Metals) में एक फीसदी से अधिक तेजी रही। स्टील जिंदल एंड पावर और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी में तेजी के दम पर मेटल्स सेक्टर में तेजी देखने को मिली। बीएसई पर 1915 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि 1399 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो पूरी तरह एडवांसेज के फेवर में है। ब्रॉडर इंडेक्सेज का प्रदर्शन मेन इंडेक्सेज से बेहतर है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर 12 फीसदी तेजी के साथ बीएसई स्मॉलकैप में टॉप गेनर रहा। विनाइल केमिकल्स (इंडिया) लिमिटेड और रुशील डेकॉर लिमिटेड के शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई।