नई दिल्ली: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स आज उतारचढ़ाव के बीच झूलते रहे जो ग्लोबल मार्केट्स में इनवेस्टर्स के मिलेजुले मूड को रिफ्लेक्ट करता है। बीएसई हेल्थकेयर और बीएसई रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही जबकि बीएसई टेलीकम्युनिकेशन और बीएसई यूटिलिटीज में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सुबह 11:45 बजे सेंसेक्स 0.06% तेजी के साथ 59,604 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 20 इंडेक्स 0.02 परसेंट की गिरावट के साथ 17,615 अंक पर आ गया। एनटीपीसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि सन फार्मास्यूटिक्ल इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई पर 1923 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि 1337 शेयरों में गिरावट आई है। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो पूरी तरह एडवांसेज के फेवर में है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने मेन इंडेक्सेज से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।