नई दिल्ली: निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) पिछले सत्र में 17,722.3 अंक पर बंद हुआ था और बुधवार को यह 17,759.55 अंक पर खुला। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बावजूद इसमें तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग तीन मई को होगी। इंटरेस्ट रेट्स आने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। पिछले हफ्ते आए लेबर-मार्केट के स्ट्रॉन्ग डेटा से ट्रेडर्स को आशंका है कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर सकता है। नैसडैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.43% गिरावट आई जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.29% उछाल देखने को मिली। एसएंडपी 100 इंडेक्स (S&P 500 Index) फ्लैट बंद हुआ। अधिकांश एशियन मार्केट्स आज तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग के अलावा सभी इंडेक्सेज में तेजी दिख रही है।