मुंबई: बीती रात वॉल स्ट्रीट इंडेक्स घट कर बंद हुए। हालांकि एशियाई बाजारों में इस तरह के हालात नहीं रहे। जहां तक भारतीय सूचकांकों की बात है तो खुले तो फ्लैट। लेकिन, मेटल, इंडस्ट्री और टेलीकॉम क्षेत्रों में मजबूत लाभ के कारण सूचकांक तेजी से ऊपर चले गए।बीएसई में आज सुबह घाटे वाले क्षेत्रों में सिर्फ बीएसई रियल्टी और बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स थे। एडवांस डिक्लाइन रेशियो को देखें तो बीएसई पर आज 2,138 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,013 शेयरों में गिरावट। इस तरह से अग्रिम-गिरावट अनुपात चढ़ने वाले शयरों के पक्ष में मजबूती से बना रहा। ब्रॉडर इंडेक्सों ने मेन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा।
बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd) के शेयर वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 12% से अधिक चढ़ गए। बीईएमएल लिमिटेड और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदे गए। FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) BSE लार्जकैप पैक में 3% से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा।
गुरुवार की सुबह 11:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.30% की बढ़त के साथ 61,377 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.32% बढ़कर 18,147 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील टॉप गेनर्स थे। बीएसई में ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे।