केपटाउन: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की लाइनअप पक्की हो गई है। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी 4 मैचों में जीत मिली। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। टीम के 4 मैच में 4 पॉइंट हैं और बेहतर नेट रन रेट की वजह से उसे सेमीफाइनल का टिकट मिला। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजलैंड और श्रीलंका के भी चार-चार पॉइंट थे।
टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में
ग्रुप बी से इंग्लैंड और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड ने ग्रुप राउंड के सभी मैच जीते और 8 पॉइंट के साथ टॉप पर रही। भारतीय टीम को सिर्फ एक ही हार मिली। 4 मैच में 6 पॉइंट के साथ टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही। इन दोनों टीमों ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरा 24 को इसी मैदान पर होगा। फाइनल भी केपटाउन में ही 26 फरवरी को खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की की नंबर-1 टीम का सामना ग्रुप बी की नंबर-2 टीम से होगा। यानी ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों की भिड़ंत पहले सेमीफाइनल में होगी। दूसरे में इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे से भिड़ंगे।
ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत
2020 में खेले गए पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से ही हार मिली थी। पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घर में आकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। दोनों टीमों के बीच अभी तक 30 टी20 मैच हुए हैं। भारत को इसमें 6 और ऑस्ट्रेलिया को 22 जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 23 मैचों में 19 बार हराया है। उसे सिर्फ 3 हार मिली है।