नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा पक्के किए गए रेगुलर मस्ट रोल कर्मियों को लुटियंस दिल्ली में सरकारी आवास मिलेगा। एनडीएमसी ने इन कर्मचारियों को पालिका सहायकों के नाम से विभिन्न विभागों में पक्का किया था। इन्हें अब घर देने के लिए एनडीएमसी ने आवेदन मांगे हैं। इन कर्मियों को 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
RMR कर्मियों को मिला चुका है पक्का घर
इसके बाद इनके आवेदन की छंटनी करने के बाद इन्हें सरकारी आवास की सुविधा दी जाएगी। एनडीएमसी ने तीन मई को 4500 के करीब एनडीएमसी के आरएमआर कर्मचारियों को पक्का किया था। स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए थे। उसी समय शाह ने घोषणा की थी इन कर्मियों को स्थायी करने के साथ ही वह सुविधाएं भी मिलेगी जो अन्य कर्मचारियों को मिल रही है।
ग्रेड पे के हिसाब से मिलता है घर
एनडीएमसी में ग्रेड पे के हिसाब से कर्मचारियों और अधिकारियों को आवास की सुविधा मिलती है। एनडीएमसी करीब चार हजार आवास हैं। इसमें कई पहले से ही आवंटित हैं। तो रिक्त होंगे उनमें इन कर्मियों को आवास की सुविधा दी जाएगी।
एनडीएमसी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, 9 से 11 अक्टूबर तक इसके लिए पालिका सहायक आवेदन कर सकेंगे। इसमें प्राप्त हुए आवेदन में से 12 से 16 अक्टूबर तक उनके विभाग द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। 17 से 20 अक्टूबर तक आवास के आवंटन की प्रक्रिया होगी।
नियमानुसार वैसे तो एनडीएमसी के पालिका सहायक ग्रुप सी में हैं तो यह टाइप दो के श्रेणी के आवास के हकदार हैं। हालांकि, एनडीएमसी ने जो आदेश जारी किया है उसमें यह स्पष्टता नहीं है कि वह किस श्रेणी के आवास के लिए हकदार होंगे। एनडीएमसी में टाइप एक से लेकर टाइप 5 तक के आवास कर्मचारियों के पे स्केल और ग्रेड पे साथ ही उनके ग्रुप के हिसाब से आवास दिए जाते हैं।
एनडीएमसी के आवास के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों में बड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है। वैसे एनडीएमसी ने आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर रखा है।