कानपुर। दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सेंट्रल स्टेशन पर विशेष निगरानी शुरू करा दी गई है। यहां से चलने वाली ट्रेनों में जल्द अतिरिक्त कोच के साथ फेरे बढ़ाने की तैयारी है। उधर, सोमवार को रेल प्रशासन ने सात और विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया, जिससे यात्रियों को दिक्कत से बचाया जा सके।
बढ़ेंगे ट्रेनों के फेरे
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03007 हावड़ा–दिल्ली वन वे विशेष ट्रेन सात नवंबर को एक फेरा संचालित होगी। 18 कोच की ट्रेन वाया गोविंदपुरी हावड़ा से दिल्ली जाएगी। ट्रेन संख्या 02260/02259 नई दिल्ली -भागलपुर आरक्षित सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 14 से 18 नवंबर के बीच दो-दो फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से 02260, 14 व 17 को, जबकि भागलपुर से 02259, 15 व 18 नवंबर को चलेगी।
इन रूट पर चलेंगी ट्रेने
ट्रेन दिल्ली से वाया गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन बिहार के भागलपुर जाएगी। ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल–कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 नवंबर से दो जनवरी, 2024 तक वाया कानपुर सेंट्रल आठ-आठ फेरे चलेंगी। इसी तरह 04811/04812 भगत की कोठी- दानापुर- भगत की कोठी विशेष गाड़ी आठ से 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। दोनों ट्रेन चार-चार फेरे संचालित की जाएंगी। ट्रेन का संचालन वाया इटावा, गोविंदपुरी व फतेहपुर स्टेशन होगा।