नई दिल्ली : बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सभी प्रमुख अमेरिकी सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए थे। मजबूत कमाई के सीजन के बीच वॉल स्ट्रीट में पॉजिटिविटी देखने को मिली थी। इससे आज अधिकांश एशियाई सूचकांक उच्च तर खुले। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में भी इसी तरह का रुझान रहा।
बीएसई पर 1,916 शेयरों में तेजी और 1,435 शेयरों में गिरावट के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो एडवांस के पक्ष में रहा। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर बीएसई मेटल्स और बीएसई ऑटो थे। जबकि पावर और आईटी सेक्टर के शेयरों के मजबूत प्रदर्शन ने हारने वाले सेक्टरों के नुकसान की भरपाई करने में मदद की।
सोमवार सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.14% बढ़कर 60,344 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स 0.02% की बढ़त के साथ 17,960 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शीर्ष लाभार्थी थे। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी लिमिटेड बाजार में गिरावट लाने वाले थे।
मुख्य सूचकांकों के अनुरूप व्यापक सूचकांकों में वृद्धि हुई। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज टॉप बीएसई स्मॉलकैप गेनर रहा। वॉल्यूम में दस गुना वृद्धि पर शेयर 15% से अधिक बढ़ गया। जस्ट डायल लिमिटेड और एसईपीसी लिमिटेड के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। आज इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट देखने को मिला है। आने वाले सेशन में इन पर नजर रखी जा सकती है।