नई दिल्ली: सुबह 11:02 बजे, बीएसई सेंसेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में 296 अंक की तेजी आई और से उछलकर 60,582.91 पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप में 0.25% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 61 अंकों की बढ़त के साथ 24,698.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हरे रंग के साथ खुले बाजार में आज निफ्टी मेटल 1.7% से अधिक की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप गेनर बना तो वहीं निफ्टी ऑटो में 0.22% से अधिक की हानि हुई और ये आज सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा। टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, हीरो मोटरकॉप, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स थे।
निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला। निफ्टी 50 में 0.51% की बढ़त के साथ 17812 पर कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी में 20 अंकों की बढ़त आई और ये 41,511.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर 1663 शेयरों में तेजी और 1482 शेयरों में गिरावट के साथ अग्रिम-गिरावट अनुपात ने अग्रिमों का समर्थन किया। वहीं बीएसई पर 185 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।