नई दिल्ली: प्रमुख मुद्रास्फीति डेटा जारी होने से पहले वॉल स्ट्रीट सूचकांकों ने तेजी के साथ समाप्त किया। अनुकूल वैश्विक संकेतों के अनुरूप, भारतीय घरेलू सूचकांकों ने उच्च सत्र की शुरुआत की, हालांकि बैंकिंग शेयरों में नुकसान के कारण ये जल्द ही नीचे आ गया। 1 फीसदी की गिरावट के साथ BSE Bankex का सबसे खराब परफॉर्मेशन रहा है। वहीं BSE कैपिटल अपने उल्लेखनीय लाभ के साथ नुकसान की भरपाई करने का प्रयास कर रहा है। जबकि एनर्जी और ऑयल एंड गैस के शेयरों को भी भारी नुकसान हुआ।
आज 11:15 बजे BSE सेंसेक्स 0.58% गिरकर 59,758 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 अंक गिरकर 0.54% के साथ 17,798 स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर HCL टेक्नोलॉजी , लारसेन एंड टॉउब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी टॉप गेनर रही। वहीं एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री, और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे बड़े ड्रैगर रहे हैं।
अग्रिम-गिरावट अनुपात न्यूट्रल बना रहा है। BSE पर आज 1,561 शेयरों में तेजी आए है तो वहीं 1,627 शेयरों में गिरावट देखने को मिले हैं। बड़े सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आज BSE स्मॉलकैप पर टॉप गेनर रहे हैं। इनके शेयरों में आज 11 फीसदी की तेजी आई है। Cantabil रिटेल इंडिया और 5पैसे कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है। आज इन पेनी स्टॉक ने अपर सर्किट को छुआ है। आने वाले दिनों में आपको इन भगाड़ शेयरों पर नजरें बनाकर रखनी चाहिए
Post Views: 46