मुंबई: बीती रात वॉल स्ट्रीट इंडेक्स का रूख मिला-जुला रहा। एशियाई बाजारों में देखें तो यहां आज सुबह निवेशकों की धारणा मिली-जुली रही। वैश्विक इंडेक्सों के उतार-चढ़ाव भरे सेशन के अनुरूप आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स भी फ्लैट खुले। लेकिन बाद में फिर ऊपर पहुंच गया।
सुबह 9:55 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.19% की बढ़त के साथ 60,416 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 0.15% बढ़कर 17,840 के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे, जबकि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स दिखे।
बीएसई पर 1,897 शेयरों में तेजी और 968 शेयरों में गिरावट के साथ, एडवांस-डिक्लाइन रेशियो मजबूती से एडवांस के पक्ष में रहा। बीएसई रियल्टी और बीएसई टेलीकॉम आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप पर्फोमिंग सेक्टर्स रहे, जबकि बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बीएसई पावर में मामूली गिरावट दिखी।
आज ब्रॉडर इंडिसेज ने मेन इंडिसेज को पीछे छोड़ दिया। बीएसई में शीर्ष स्मॉलकैप गेनर रेमंड लिमिटेड दिखा। इसके शेयर 7% से अधिक बढ़कर 1,737 रुपये प्रति शेयर के भाव पर चला गया। यह इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर था। विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड और ऑटोमोटिव स्टांपिंग्स एंड असेंबली लिमिटेड के शेयरों में भी भारी खरीदारी दिखी।
आज अपर सर्किट में फंसे पेनी स्टॉक्स की सूची इस प्रकार है। आने वाले सत्र के लिए इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
Post Views: 88