नई दिल्ली: अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था और आज उसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की मिलीजुली धारणा के बीच भारतीय शेयर मार्केट फ्लैट खुले। लेकिन टेक शेयरों में गिरावट के कारण उनमें भारी गिरावट देखने को मिली। अधिकांश सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई आईटी (BSE Information Technology) इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.5% गिरावट आई। यूटिलिटीज, पावर और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में भी भारी गिरावट आई है। लेकिन गिरावट के बीच (BSE Capital Goods) BSE Capital Goods ने तेजी के साथ निवेशकों को ध्यान आकर्षित किया है। सुबह 11.15 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.38% गिरावट के साथ 60,450 अंक पर आ गया। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 0.35% की गिरावट के साथ 17,793 के लेवल पर नीचे आ गया।
सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन (Titan), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), इन्फोसिस (Infosys) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयरों में गिरावट रही। ब्रॉडर इंडेक्सेज का प्रदर्शन मेन इंडेक्सेज से खराब रहा। बीएसई पर 1,318 शेयरों में तेजी आई है जबिक 1,982 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। यानी एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो डेक्लाइन के फेवर में है। बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में Dishman Carbogen Amcis में सबसे ज्यादा 16% से अधिक तेजी आई। साथ ही इसका वॉल्यूम भी दस गुना बढ़ गया। Ingersoll-Rand (India) और Sintex Plastics Technology के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिली। यह रही उन पेनी स्टॉक्स की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सेशंस में इन शेयरों पर नजर बनाए रखें।