दक्षिणी दिल्ली। हौज खास थाने के करीब 700 मीटर दूरी पर मौजूद इंडसइंड बैंक के एटीएम में चोरी करने आए एक चोर को पुलिस ने दबोच लिया। चोर एक बार पहले भी एटीएम में चोरी के लिए आया था, लेकिन नकद नहीं निकाल सका। दोबारा जब चोरी के अन्य औजारों के साथ नकद निकालने के लिए एटीएम पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस ने उसे दबोच लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद है।
आरोपित की पहचान नूंह (हरियाणा) के इमरान के रूप में हुई है। उसके पास से बरामद औजारों और बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 11 अक्टूबर को इंडसइंड बैंक एटीएम के सीसीटीवी कंट्रोल रूम मुंबई, महाराष्ट्र से एटीएम में चोरी की पीसीआर कॉल हौज खास थाने में मिली।
सूचना पर पुलिस टीम हौज खास इलाके में अगस्त क्रांति मार्ग पर मौजूद एटीएम पर पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला। जांच में पता चला कि किसी ने एटीएम में छेड़खानी की है और कैश ट्रे में कुछ मामूली क्षति भी पाई गई।
जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपित की पहचान की गई और सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से मौके के आसपास जाल बिछाकर पुलिसकर्मी तैनात हो गए। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर एटीएम के पास आया और उतरकर एटीएम के अंदर जाने लगा।
तलाशी में मिला ये सामान
उसका हुलिया सीसीटीवी वाले आरोपित की तरह लगने पर पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके बैग से दो पेंचकस, एक एल आकार की लोहे की राड, दो लोहे की ब्लेड, पेंसिल चिपकी दो लोहे की पट्टी, एक एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड आदि मिला। पुलिस ने उक्त सामान बरामद कर मामला दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य व्यक्ति भी दिखा
सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य व्यक्ति एटीएम रूम के अंदर सोता दिखा है जिसे पुलिस उपायुक्त ने फूल विक्रेता बताया है। बताया कि वह एसी में सोने के लिए एटीएम खाली देखकर वहां सो गया था।