हमीरपुर ब्यूरो :–
थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम सिमनौड़ी में अज्ञात चोरो ने सोमवार की देर रात एक मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित लाखों का माल उठा ले गये।
ग्राम सिमनौडी निवासी रामकिशुन यादव एडवोकेट पुत्र गौरीशंकर ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि 17 मार्च की देर रात्रि जब उसकी पत्नी निर्दोष, पुत्रियां शिवानी, मोहनी, अन्या एवं पुत्र अंकुश जब गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात चोर घर की दीवाल फांदकर घर के अन्दर घुस आये और अंदर के कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा 20 हजार रुपया नगद, सोने का हार, जंजीर, झुमकी, बाला, नथुनी, दो मोहरे एवं चांदी की पायल, बिछुवा, कमर पेटी और डेढ़ किलो का अन्य सामान चोरी करके चोर भाग जाने में सफल रहे। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी पीड़ित का कहना है कि उसका लाखो का सामान चला गया जिससे वह बरबादी की कगार पर खड़ा हो गया है। घटना की रिचोर्ट दर्ज कर चोरी का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की है। भुक्तभोगी सुबह से थाने के चक्कर काट रह है। लेकिन घटना की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक नहीं लिखी गयी थी। उधर पुलिस ने जाँच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कही है।




