नई दिल्ली: जिस उम्र में लोग दोस्तों के साथ पार्टी करने, कॉलेज की क्लास बंक कर फिल्में देखने मे बिता देते ते हैं, उस उम्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सागर गुप्ता ने 600 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। आप सोचकर भले हैरान हो रहे हो, लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता ने 26 साल की उम्र में खुद को करोड़पति बना लिया। 4 साल की कड़ी मेहनत के दम पर सागर ने छह सौ करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली। न तो सागर के पास कोई बिजनेस का अनुभव था और ना ही वो किसी कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं। सागर एक यंग एंटरप्रिन्योर हैं, जिसने अपने पिता के साथ मिलकर अपना बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर लिया है।
CA बनना चाहते थे सागर
नोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता के पिता चाहते थे कि बेटा सीए (Chartered Accountant) बने। इसलिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से बीकॉम की डिग्री हासिल की। सागर ने सीए (CA) की तैयारी के लिए कोचिंग लेना भी शुरू किया, लेकिन साल 2017 में उनकी लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट आया। साल 2017 में उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरने का मन बना लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पिता के साथ मिलकर एलईडी टेलीविजन (LED TV) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया। पिता 3 दशकों से सेमीकंडक्टर ट्रेडिंग कर रहे थे। पिता के इस अनुभव का लाभ सागर को मिला।
4 साल में पलट दी बाजी
4 साल में 600 करोड़ की कंपनी
चीन को चुनौती
कंपनी का दावा है कि 24 इंच से लेकर 40 इंच की एलईडी टीवी एसेंबल करने के मामले में वो देश की टॉप कंपनियों में शामिल है। कंपनी एलसीडी, एलईडी और हाई एंड टीवी बनाती है। एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी तैयार करती है। जल्द ही उनकी कंपनी वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। एलईडी मैन्यूफैक्चरिंग पर चीन का दबदबा रहा है, लेकिन भारत तेजी से इस दिशा में बढ़ रहा है। सागर की कंपनी इस सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है।