नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक नेशनल ड्यूटी के चलते समय के साथ आईपीएल 2023 में जुड़ नहीं पाए। पिछली बार की तरह इस साल भी डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। हालांकि टीम के साथ जुड़ने के बाद उनकी जगह अंतिम 11 में होगी इस पर अब कुछ कहा नहीं जा सकता। जी हां, डी कॉक जैसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल में बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी वजह और कोई नहीं बल्कि इन फॉर्म वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज काइल मेयर्स हो सकते हैं।
कैरेबियन बल्लेबाज काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया। इसी बहाने मेयर्स ने आईपीएल में डेब्यू भी कर लिया। लेकिन काइल ने सिर्फ डेब्यू ही नहीं किया बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम में अपनी जगह भी फिक्स कर ली। मेयर्स ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर गेंदबाजों का जमकर तेल निकाला है। जहां मायर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 38 गेंद में 73 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने सीएसके के खिलाफ दूसरे मैच में महज 22 गेंदों में 53 रन की गजब की पारी खेली है। उनका यह प्रदर्शन एलएसजी में डी कॉक की जगह खा सकता है। इसमें कोई दोहराय नहीं कि अब क्विंटन को टीम के साथ जुड़ने के बाद भी बाहर ही बैठना पड़े।