मुंबई: शेयर बाजार में भले ही गिरावट हो लेकिन कई चवन्नी शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Limited) का है। इस शेयर ने पिछले दो वर्षों में 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर 6 अप्रैल 2021 को 3.86 रुपये के स्तर पर थे। यह शेयर 04 अप्रैल 2023 को बढ़कर 16.10 रुपये के स्तर पर पहुंच चुके हैं। पिछले दो वर्षों में इस शेयर (Brightcom Group Limited) ने निवेशकों को करीब 317% का रिटर्न दिया है। कंपनी BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले दो सालों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों में दो साल पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 4.17 लाख रुपये का रिटर्न मिलता।
आज शेयर 18.59 रुपये के अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई और लो लेवल क्रमशः 108.45 रुपये और 11.98 रुपये है।