मुंबई: मजबूत इकनॉमिक डेटा के चलते अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। इसका असर आज एशियाई मार्केट्स में भी दिखा। अधिकांश एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। घरेलू शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। सबसे ज्यादा तेजी आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर्स में देखने को मिली। सुबह 11:20 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.55% की तेजी के साथ 61,612 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) भी 0.56% की बढ़ोतरी के साथ 18,117 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) में रही जबकि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में सबसे ज्यादा गिरावट रही।