नई दिल्ली: वेदांता ग्रुप की मालिकाना हक वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zink) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सुबह बाजार खुलने के साथ हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल आया है। इस कंपनी में वेदांता ग्रुप (Vedanta Ltd) की 64.90 फीसदी की हिस्सेदारी है। हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zink) ने इस वित्त वर्ष 2022-23 में चौथी बार अंतरिम डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 26 रुपये के डिविडेंड (Dividend) को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 10985.83 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Dividend) शेयरहोल्डर्स को देगी। इसके लिए 29 मार्च की तारीख तय की गई है।
डिविडेंड का ऐलान होते ही भागे शेयर
हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zink) की ओर से निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान करते ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। सुबह यह शेयर बढ़त के साथ 321 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। अभी यह 319 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी शेयर होल्डर्स को 26 रुपये का डिविडेंड देगी। चार बार में प्रति शेयर के डिविडेंड (Dividend) के हिसाब से कंपनी से करीब 390 करोड़ रुपये बाहर निकल जाएंगे। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक के शेयर चालू वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 29 फीसदी फिसले हैं। अंतरिम डिविडेंड से कुछ हद तक इसकी भरपाई हुई है।
अनिल अग्रवाल को मिलेगी मदद
बता दें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 109.9 अरब रुपये का भुगतान करेगी। इससे अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) को मूल कंपनी में लोन को पूरा करने में मदद मिलेगी। असल में इस डिविडेंड (Dividend) से सबसे ज्यादा फायदा वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) का ही होगा। वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक का करीब 65 फीसदी हिस्सा है। इधर वेदांता लिमिटेड के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ 285.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।