केपटाउन: भारतीय महिला टीम आज विमिंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जिसने लगातार 22 मैच में जीत हासिल करते हुए यहां तक का सफर किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये जीत का सिलसिला बताता है कि इस टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के सामने कैसी मुश्किल चुनौती है। भारत पिछले पांच वर्षों में टॉप टीमों में शामिल रहा है लेकिन कोई बड़ी ट्रोफी अपनी झोली में नहीं डाल सका है।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं लेकिन उसकी किसी भी जीत को दमदार नहीं कहा जा सकता, यहां तक कि आयरलैंड के खिलाफ जीत को भी नहीं। टीम को एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली। अभी तक भारत ने टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखते हुए केवल यही उम्मीद ही लगाई जा सकती है कि किसी तरह से टीम बड़े मैच से पहले अपनी सभी समस्याओं से निजात पा लें, जिसमें टॉप ऑर्डर के उतार-चढ़ाव वाले खेल के अलावा ऋचा घोष को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों की छक्के जड़ने की अक्षमता भी शामिल है।
टीम को ‘डॉट’ बॉल्स का ज्यादा प्रतिशत भी कम करना होगा। ओपनर शेफाली वर्मा ने तीन साल पहले अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, हालांकि वह अब भी किशोरी ही हैं लेकिन वह अपनी गलतियों से सबक लेने में नाकाम रही हैं। इसमें स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाना और शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमियां शामिल हैं। कप्तान हरमनप्रीत खुद कह चुकी हैं कि टीम की बड़ी समस्या डॉट बॉल्स की बड़ी तादाद है। हरमन खुद काफी दबाव में हैं क्योंकि वह अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में हार से उनका कप्तानी कार्यकाल खत्म हो सकता है। जेमिमा रोड्रिग्स ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम की मदद के लिए उनके इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना निरंतर अच्छी बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही हैं और एक बार फिर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगी।
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस, मेगान शुट, डार्सी ब्राउन
INDW vs AUSW पिच और मौसम
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच ने अभी तक स्पिनर्स का अच्छा साथ दिया है, लेकिन शुरुआत में पेसर्स को भी इससे मदद मिली है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी क्योंकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर रही। मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।