‘लाल सिंह चड्ढा’ एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फैमिली और काम के अलावा सोशल वेलफेयर में भी योगदाने देती हैं। इसका ताजा नमूना 25 मार्च को ही देखने को मिला जब वो मुंबई के गोरेगांव के मीठा नगर नगर महापालिका स्कूल पहुंची। यहां वह यूनिसेफ इंडिया की नई शुरुआत ‘हर बच्चा पढ़े’ को प्रमोट करने पहुंची तीं। करीना ने बच्चों के साथ के साथ समय बिताया। उनसे बातचीत की। साथ ही इसकी फोटोज खुद इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर भी की।
करीना कपूर का हुआ जोरदार स्वागत
करीना कपूर के दूसरे पोस्ट में वह टीचर्स से इन्ट्रैक्ट करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- स्कूल के टीचर्स से मेरा इन्ट्रैक्शन हुआ। मैंने उनसे जाना-समझा कि महामारी के बाद बच्चे नई चीजें सीखने में कितनी रुचि ले रहे हैं। कितना सहयोग कर रहे हैं।
करीना ने बच्चों संग बिताया समय
इसके अलावा करीना ने एक और पोस्ट किया। उसमें वो जमीन पर बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए वह लिखती हैं- हमने साथ में पढ़ाई की। अपने पसंदीदा सब्जेक्ट्स के बारे में बात की और कुछ मजेदार खेल खेले।
करीना कपूर के लिए कैम्पेन है स्पेशल
करीना कपूर ने इवेंट में कहा- आज मैं यहां एक मां को तौर पर पहले आई हूं और फिर एक यूनिसेफ सेलेब के नाते। मैं यूनिसेफ के साथ काम कर रही हूं, इस बात को तो दशक बीत गए हैं लेकिन ये कैम्पेन बहुत स्पेशल है।
करीना कपूर की आने वाली फिल्म
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग भी शनिवार 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ये फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है। जो उम्मीद है कि जल्द रिलीज होगी।