पुणे। देशभर के राज्यों में वायु प्रदूषण का प्रकोप चल रहा है। इस वायु प्रदूषण को लेकर आम लोगों से लेकर नेता भी चिंतित हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। AQI स्थिति पर NCP शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले ने वायु प्रदूषण को चिंताजनक बताया है।
सुप्रिया सुले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “…यह बहुत चिंताजनक है और मैं वायु प्रदूषण को लेकर बहुत चिंतित हूं…मैं किसी भी विकास के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से इसमें प्रगति होनी चाहिए इसे करने के लिए एक वैज्ञानिक पद्धति होनी चाहिए… सरकार को इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है… सरकार प्रशासन के बारे में है। यह उनका नैतिक कर्तव्य है… शासन का मतलब केवल सत्ता में रहना और हेलीकॉप्टर में बैठना नहीं है। एक निजी विमान और हर 15 दिन में दिल्ली के लिए उड़ान… यह पूरी ट्रिपल इंजन सरकार राज्य की सेवा करना भूल गई है…।”
रविवार को मुंबई में दिखी धुंध की परत
राकांपा सांसद ने आगे आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पूरी तरह से ”नीतिगत पंगुता” है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, रविवार सुबह मुंबई में धुंध की परत दिखाई दे रही थी और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया था।