नई दिल्ली: सोमवार को कारोबारी हफ्ते के शुरुआत के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में हल्की बढ़त दिखी। रियल एस्टेट, ऑटोमोटिव और आईटी शेयरों में मांग में तेजी का असर सेंसेक्स पर दिखा। वहीं फार्मास्युटिकल और मेटल शेयरों में गिरावट देखी गई। सुबह 10:30 बजे, S&P BSE सेंसेक्स, जो बैरोमीटर इंडेक्स है, 240.59 अंक या 0.39% बढ़कर 62,268.49 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 63.65 अंक या 0.35% बढ़कर 18,378.45 पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में, S&P BSE मिड-कैप इंडेक्स में 0.57% की बढ़त देखी गई, जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.39% की बढ़ोतरी हुई। सोमवार, 15 मई को इन शेयरों पर आपको नजर बनाकर रखनी चाहिए।
Tata Motors:
टाटा मोटर्स को बपंर मुनाफा हुआ है। जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव (Jaguar Land Rover Automotive) और भारत में स्ट्रॉग ऑपरेशन परफॉर्मेंशन के बदौलत कंपनी को पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च तिमाही के लिए 5408 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। समान अवधि में FY22 में, मुंबई स्थित कंपनी ने 1,033 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।