नई दिल्ली: शेयर बाजार अनिश्चितताओं से भरा है। कभी कोई शेयर उठता है तो कई धड़ाम हो जाता है। हर पल शेयरों की चाल बदलती रहती है। पहले जो शेयर निवेशकों को रुला रहा था, जब वो रॉकेट की रफ्तार से बाग रहा है। जूता बनाने वाली कंपनी निवेशकों पर पैसों की बरसात कर रही है। हम बात कर रहे हैं मिर्जा इंटरनेशनल के शेयरों की। बाजार में गिरावट के बीच भी मिर्जा इंटरनेशनल ( Mirza International Share ) के शेयरों ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। सिर्फ 7 दिनों में शेयर ने 107 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 13 दिनों में कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।
जूता बनाने वाली कंपनी का कमाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को ही मिर्जा इंटरनेशल के शेयर 19 फीसदी की तेजी के साथ 66.44 रुपये पर पहुंच गए। मंगलवार को भी शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई और शेयर 69.76 रुपये पर बंद हुआ। अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों को निकालकर देखें तो 17 अप्रैल से ही शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। तब से अब तक कंपनी के शेयरों का भाव दोगुना हो चुका है। वहीं बीते 7 दिनों में कंपनी ने 107 फीसदी का रिटर्न दिया है। 12 अप्रैल को इसके शेयर 32.10 रु पर थे, जबकि आज यह 69.76 रु पर बंद हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 918.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
क्यों आ रही शेयर में तेजी
दरअसल मिर्जा इंटरनेशल कंपनी देश की जानी-मानी फुटवेयर कंपनी है। कंपनी रेडटेप (Redtape) की पेरेंट कंपनी है। एक महीने पहले ही रेडटेप (Redtape) का डीमर्जर हुआ है और वो अलग कंपनी बन गई है। अगले कुछ दिनों में रेडटेप की लिस्टिंग होने वाली है। इस खबर के बाहर आने के बाद से मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर चढ़ने लगे। वहीं आरटीएस फैशन नाम की कंपनी का मर्जर मिर्जा इंटरनेशल में हो गया है। इन खबरों से बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना और कंपनी के शेयर रॉकेट के रफ्तार से भाग रहे हैं। इन खबरों का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। निवेशकों इसके शेयरों को खरीद रहे हैं।
जानिए कंपनी के बारे में
कंपनी ने अपनी शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से किया है। धीरे-धीरे कंपनी ने विस्तार करना शुरू किया। कंपनी लेदर के जूते बनाती है। रेडटेप जैसे ब्रांडेड जूते बनाने वाली मिर्जा इंटरनेशल भारत के अलावा विदेशों में भी कारोबार करती है। 40 साल पुरानी ये कंपनी 28 देशों में कारोबार करती है। अमेरिका, यूके जैसे देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है। वहां इसके जूतों की काफी डिमांड है। कंपनी के पास रेडटैप के अलावा ऑकट्रैक जैसे पॉपुलर ब्रांड हैं। अपेन प्रोडक्ट के दम पर कंपनी ने शुरुआती 9 महीने में 70 फीसदी का रेवेन्यू कमाया है।