नई दिल्ली: हिन्दुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में 4 फीसदी की बंपर तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बाजार खुलते ही हिन्दुस्तान जिंक के शेयरों में चार फीसदी की बपंर तेजी देखने को मिली और ये स्टॉक आज का टॉप ट्रेडिंग स्टॉक बन गया है। निफ्टी के 500 ग्रुप में NSE Code – HINDZINC टॉप में बना हुआ है। स्टॉक की खरीदारी में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि भारत सरकार जिंक प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन की अग्रणी कंपनी है।
तकनीकी रूप से देखें तो स्टॉक में मजबूत अपट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक वैल्यूम लगातार बढ़ रहा है और औसत से अधिक बना हुआ है। जो एक मजबूत ट्रेडिंग के संकेत दे रहा है। दिलचस्प बात है कि स्टॉक के सभी मूविंग एवरेज ऊपर की ओर हैं और सभी समय सीमाओं में तेजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान में ये 20-DMA से 8 फीसदी ऊपर है। वहीं 200-DMA से 22 फीसदी की ऊपर बना हुआ है। इसका 14 दिवसीय RSI (72.70) सुपर बुलिश क्षेत्र और स्टॉक में मजबूत ताकत के संकेत देता है। वहीं स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ शून्य से ऊपर है। बॉर्डर मार्केट में स्टॉक के आउटपरफॉर्मेंस का सजेस्ट देती है। दूसरे मोमेंटम ऑसिलेटर्स और तकनीकी पैरामीटर स्टॉक की सकारात्मक कीमत के संकेत दे रहा है।
370 रुपये के लेवल का स्तर काबू पाने के लिए महत्वपूर्ण मध्यम प्रतिरोध के तौर पर काम कर रहा है। इस शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच समर्थन 345 रुपये और 333 रुपये के स्तर पर बना है। ट्रेडर्स इस स्टॉक को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Post Views: 53