नई दिल्ली: पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Limited) का शेयर पिछले साल आठ अप्रैल को 872.80 रुपये पर था जो 10 अप्रैल 2023 को 2471.60 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल के होल्डिंग पीरियड में इस शेयर ने 183 फीसदी रिटर्न दिया है। यह कंपनी एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (S&P BSE SmallCap Index) का हिस्सा है। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने इनवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 2.83 लाख रुपये पहुंच जाती। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 40.75% बढ़कर 645.91 करोड़ रुपये से 909.11 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट भी 61.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52.24 करोड़ रुपये रहा। कंपनी अभी 20.6 गुना टीटीएम पीई के साथ ट्रेड कर रही है जबकि इंडस्ट्री का पीई 20.2 गुना है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का आरओसीई 17.8 फीसदी और आरओई 14.4 फीसदी रहा। यह कंपनी ग्रुप बी स्टॉक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 3,708 करोड़ रुपये है।