मुंबई: केपीआर मिल्स लिमिटेड (KPR Mill Ltd) एक टेक्सटाइल कंपनी है जो दुनियाभर के 60 देशों को एक्सपोर्ट करती है। इसके टेक्सटाइल पोर्टफोलियो में यार्न, फैबरिक और गारमेंट्स शामिल हैं। कंपनी ने अपनी मेहनत, सुपीरियर क्वालिटी और डिलीवरी एक्सीलेंस के दम पर दुनियाभर में अपनी जगह बनाई है। कंपनी का बिजनस यार्न, फैबरिक, गारमेंट्स और वाइट क्रिस्टल शुगर तक फैला है। कंपनी का बिजनस काफी हद तक ऑटोमैटेड है। कंपनी अत्याधुनिक टेक्नोलीजी इक्विपमेंट और टूल्स का इस्तेमाल करती है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 180 फीसदी उछाल आई है। 15 जनवरी 2021 को यह 186.04 रुपये का था और 17 जनवरी, 2023 को इसकी कीमत 521.65 रुपये पहुंच गई। पिछले दो साल में इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई 500 इंडेक्स (S&P BSE 500 index) ने करीब 29% रिटर्न दिया है।