*खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट करने वालों की खैर नहीं प्रियंका सिंह चित्रकूट*
*चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट*
चित्रकूट।सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सुश्री प्रियका सिंह ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं माईदूज पर्व के अवसर पर आम जन मानस को शुद्र एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में जगह-जगह पर छापामार / निरीक्षण कार्यवाहियों की जा रही है। तत्कम में आज दिनाक 22 10.2024 को मे० कामगिरि स्वीट्स व मे० लकी स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में पायी गयी कमियों के लिए सुधार सूचना जारी करते हुये 02 दिवस के अन्दर कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मेसर्स दुर्गा किराना स्टोर शकर बाजार कर्वी चित्रकूट का निरीक्षण किया गया प्रतिष्ठान से मिलावट के सदेह पर 01 नमूना सरसो का तेल जाँच एवं विश्लेषण हेतु सग्रहित किया गया तथा खुला सरसो का तेल मात्रा लगभग 345 किग्रा० मूल्य लगभग रू0 41400/- सीज किया किया गया। आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशो के कम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में निरीक्षण / छापेमार कार्यवाहियों निरन्तर जारी रहेगी।