हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज चंद रोज ही बचे हैं. एक तरफ जहां सूबे में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है, तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इस बीच कांग्रेस के विधायक मामन खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. ये वहीं मामन खान खान हैं जो पिछले साल नूंह में जलाभिषेक के दौरान सांप्रदायिक दंगों में सुर्खियों में आए थे. अब एक बार फिर से वो अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं.
दरअसल विधायक मामन खान ने नूंह विधानसभा के आटा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मेवात के बच्चों के साथ अन्याय किया हैं, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही अन्याय करने वाले लोगों को मेवात छोड़ना पड़ेगा. मामन खान का ये भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
‘चुनाव आयोग मामन खान को अयोग्य घोषित करे’
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मामन खान को सूबे की फिरोजपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. उनके इस बयान से विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. नूंह से बीजेपी उम्मीदवार वन मंत्री संजय सिंह ने मामन खान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो उन्हें चैलेंज करते हैं खान में अगर हिम्मत है उनके समाज के किसी भी व्यक्ति को हाथ लगाकर दिखाएं. इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग मांग की है कि आयोग ऐसे लोगों को अयोग्य घोषित करे.
‘मेवात के लोगों को भगाने के लिए विधायक बन रहे हैं’
बीजेपी नेता औरंगजेब ने कहा कि मामन खान हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं. विधानसभा में दिए गए भड़काऊ बयान से नूंह में हिंसा हुई थी. आज भी जब लोग उस हिंसा को याद करते है तो रूह कांप उठती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर यह साबित कर दिया है कि वो मेवात के विकास को लेकर नहीं बल्कि मेवात के लोगों को भगाने के लिए विधायक बन रहे हैं.
‘कांग्रेस नेताओं के मंसूबों को समझ चुकी है जनता’
वहीं फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलोबसपा प्रत्याशी हबीब खान खान ने कहा कि जनता कांग्रेस के नेताओं के मंसूबों को अच्छे से समझ चुकी है. कांग्रेस के प्रत्याशी मेवात को जोड़ने की नहीं बल्कि मेवात को तोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास की बात न करके जेल जाने की बात करना क्षेत्र की जनता को एक बार फिर डराने की कोशिश करने जैसा है.
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं मामन खान
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान नूंह में हुई हिंसा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर अपने लिए वोट मांग रहे है. हाल ही में फिरोजपुर झिरका विधानसभा के एक गांव में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कह रहे है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के घाटमिका के जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर विधानसभा से लेकर पूरा देश हिला दिया था. नूंह में जो कांड हुआ उस दौरान लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले और सरकार ने मुझे (मामन खान) बेवजह जेल में डाल दिया था .
‘अन्याय करने वाले लोगों को मेवात छोड़ना होगा’
मामन खान ने कहा कि जिन लोगों ने मेवात के बच्चों के साथ अन्याय किया है, कांग्रेस की सरकार बनते ही उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का नाम पता मुझे मालूम है. सरकार बनते ही उन लोगों को मेवात छोड़ना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐसे ही विधानसभा में लोगों की आवाज उठाते रहेंगे, चाहे फिर उन्हें 100 बार जेल क्यों न जाना पड़े.