नौ दिवसीय भागवत कथा सम्पन,विशाल भंडार का अयोजन हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। औरास क्षेत्र के धानमाऊ गाँव में बालाजी धाम पचकारी बाबा में चल रही नौ दिवसीय भागवत कथा आज सम्पन्न हुई।
कथा के अंतिम दिन हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पंडित आचार्य बालानंद जी ब्रम्हाचारी ने अपने मुखर बिंदु से नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सुनाई वही हजारों भक्त कथा सुन भक्त भक्ति में लीन रहे। कार्यक्रम में वाशूदेव, श्रीकृष्णा ,राम तिलक
समेत तरह तरह की सुंदर झाकिया प्रस्तुत की गई झाकिया देख हजारों भक्त नाचते झूमते नजर आये मुख्य कार्यक्रम अयोजन संचालक पंडित अनिल द्विवेदी ,पंडित आचार्य बालानंद ब्रम्हाचारी जी महाराज समेत हजारो भक्त मौजूद रहे।





