मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर लगी दो रिवर्स वेंडिंग मशीनों (आरवीएम) के जरिए अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक की हजारों बोतलें रिसाइकल की जा चुकी हैं। बता दें कि टर्मिनल 2 पर इसी साल जनवरी में दो आरवीएम लगाई गई थीं।
10 महीने में 9 हजार बोतलें रिसाइकल
एक अधिकारी ने बताया कि 10 महीनों में अंदर करीब 9 हजार प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल किया जा चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यहां तीन और रिसाइकल मशीनें लगाए जाने की योजना है। इसके जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल कर जीरो वेस्ट के लक्ष्य को हासिल करने की योजना है।
हर घंटे 450 बोतलें रिसाइकल
जानकारी के मुताबिक, मौजूदा दो आरवीएम मशीनें हर घंटे 450 प्लास्टिक की बोतलों को प्रोसेस करने में सक्षम हैं। ये 70 प्रतिशत कचरे को कंप्रेस कर रीसाइकलिंग केंद्रों तक कुशल और आसान परिवहन, संसाधनों की बचत, उत्सर्जन को कम करने और रसद लागत में कटौती करने में सक्षम हैं।
गौरतलब है कि साल 2019 में CSMIA ने रिटेल, खाद्य और पेय पदार्थों और साझेदार एयरलाइनों में इस्तेमाल होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे परिसर 100 फीसदी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हुआ। सीरीज के जरिए अभियान को लोकप्रिय भी बनाया गया।
सीएसएमआईए ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2029 तक ‘ऑपरेशनल नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन’ है। सालाना लगभग 125 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करने की संभावना है।