




हरदोई
जिले के तीन वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहा, कतर में 27 मई से आयोजित होने वाली पहली एशियाई मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। इन खिलाड़ियों में संदीप गुप्ता, विनीत मोहन और ज्ञानेंद्र राठौर शामिल हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि मंगलीपुरवा निवासी संदीप गुप्ता ने 102 किलो भार वर्ग में पहले बरेली में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता और फिर गाजीपुर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर भारतीय टीम में चयनित हुए।
इसी प्रकार, अशरफ टोला निवासी विनीत मोहन ने 104 किलो भार वर्ग में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। ग्राम कौड़ा निवासी ज्ञानेंद्र राठौर ने 67 किलो भार वर्ग में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में चयन सुनिश्चित किया।
इन सभी खिलाड़ियों ने अपने कोच, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रंजीत रस्तोगी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जमुना गुरंग, सूर्य प्रताप सिंह, देवेश मिश्रा और बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया। सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी साझा की।
इनकी सफलता न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह दर्शाता है कि जनपद में भी खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिभा का भंडार मौजूद है।
