अलग–अलग मामलों में छात्रा सहित तीन ने लगाई फांसी
हमीरपुर ब्यूरो :–
मौदहा कस्बा सहित आसपास क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में एक छात्रा व दो अधेड़ों ने फन्दा लगाकर जान दे दी।हालांकि छात्रा के परिजनों ने उसकी आत्महत्या के लिए एक युवक को दोषी करार दिया है।
थाना बिवांर के गांव सायर निवासी पुत्तन अनुरागी 40 पुत्र मोतीलाल ने सोमवार की सुबह अपने घर में एक साड़ी से फाँसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बिवांर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी घटना में मौदहा कोतवाली के गांव छिरका निवासी हालमुकाम मौदहा कस्बा के मोहल्ला मराठी पुरा निवासी नीतू 17 पुत्री भोला शर्मा ने रविवार की देर शाम घर के अंदर छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली है।उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि मृतका नीतू को एक लड़का बराबर मोबाइल फोन से परेशान करता था जिससे तंग होकर उसने आत्महत्या कर ली है। थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। साथ मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम छिरका निवासी लल्लू 34 वर्ष पुत्र गोपाली ने रविवार की शाम नेशनल हाईवे के समीप एक बबुल के पेड़ पर अपनी साफी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं इसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच दहाड़े मारने लगे। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था वह अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है।





