सीतापुर शारदा में नाव पलटी, तीन की मौत




चर्चा आज की
सीतापुर तंबौर में स्थित रतनगंज घाट के पास शनिवार को शारदा नदी में एक नाव पलट गई। उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है। उनका इलाज जारी हैबताया जा रहा है कि नाव में कुल 16 लोग सवार थे, जो रिश्तेदार के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे।
रतनगंज निवासी दिनेश कुमार की शुक्रवार को शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। करीब 16 परिवारीजन शनिवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे नाव के जरिए नदी के दूसरे छोर पर लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि भार अधिक होने के कारण नाव पलट गई।
नाव पलटते ही अचानक चीख पुकार मचना शुरू हो गए। नदी के छोर पर कुछ ग्रामीण जमा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अफरातफरी के बीच एक-एक सभी लोगों को निकाला गया। इस दौरान रेउसा के गांव सुपौली निवासी खुशबू (30), रतनगंज निवासी कुमकुम (13) और बहराइच के थाना खैरीघाट गांव रायपुर निवासी संजय (32) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुशबू और कुमकुम रिश्तेदारी में बहनें भी लगती हैं।
हादसे में एक बालक कुछ समय के लिए लापता हो गया था जो कि थोड़ी ही देर बाद अपने घर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही, डीएम अभिषेक आनंद और एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर आ गई
उन्होंने अस्पताल में जाकर लोगों का हाल जानते हुए मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। जानकारी पाकर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
