देवरिया में टिन शेड डालने के दौरान लोहे की रॉड में उतर आया करंट. जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि कुछ और लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में एक 28 साल के सेना जवान मोनू पांडेय की भी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.




उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना की तस्वीर सामने आयी है. जहां देवरिया के लार थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में टीनशेड डालने के दौरान पाइप में बिजली का करंट उतरने से 8 लोग चपेट में आ गये. इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गांव के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना में घायलों का हाल जानने के लिए डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंच कर जानकारी ली.
वहीं देवरिया के लार के जमुआ गांव के रहने वाले कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां टिन शेड लगाया जा रहा था. उनके आस पास के पड़ोसियों ने टीन शेड को उठाने में सहयोग किया. तभी टीन शेड को डालने के लिए लोगों ने उसको ऊपर उठाया तो ऊपर की तरफ बिजली खंम्भे के पास लगे तार में टिन शेड से छुआ गया. उसी कारण से पूरे टिन शेड में करंट फैल गया. जिसकी चपेट में आठ लोग आ गए. जिसमें से सेना के जवान मोनू पांडेय समेत तीन की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.
डीएम दिव्या मित्तल ने दी जानकारी
वही घटना क्रम को लेकर देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि लार थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग टीन शेड बना रहे थे. इसी दौरान एक लोहे के पोल को पकड़कर उसको फीड कर रहे थे. उसी में बिजली के तार में छु जाने से करंट उतर गया. जिसमें तीन की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है.
हादसे को लेकर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का कहना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह मेरे सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र की घटना है. वह लार थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में टीन शेड डाल रहे थे. तभी करंट आ गया उसमे तीन की मौत हो गई है. जो पांच घायल है उनका इलाज चल रहा है.
