बुजुर्ग समेत तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटाः सीतापुर खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, अस्पताल में भर्ती




सीतापुर में खेतों से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा की गई मारपीट में एक बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर परसिया की है।
घटना उस समय हुई जब आदर्श सिंह अपने पिता के साथ खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग फसल वाले खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने का प्रयास करने लगे। आदर्श और उनके परिवार ने इसका विरोध किया क्योंकि इससे उनकी फसल को नुकसान होने की आशंका थी विरोध करने पर दबंगों ने आदर्श, उनके पिता और परिवार के एक अन्य सदस्य पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आईं और परिवार वालों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
